दिल्ली में कोरोना की लगातार खराब होती स्थिति के बीच CM केजरीवाल ने PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है. मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके लिए PM को दखल देना होगा. बैठक में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने 10 नवंबर को 8600 कोरोना के मामलों के साथ तीसरी लहर का पीक देख लिया है. उसके बाद से नए मामले और पॉजिटिविटी रेट कम हो रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह ट्रेंड बना रहेगा. दिल्ली के CM ने केन्द्र से 1000 अतरिक्त ICU बेड्स की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ये बेड्स तब तक रिजर्व रहें जबतक की कोरोना की तीसरी लहर खत्म नहीं हो जाती.