यूपी (UP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं. अयोध्या पहुंचे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के CM केजरीवाल (Kejriwal) ने रामलाल के मुफ्त दर्शन का ऐलान किया है. अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो वे प्रदेशवासियों को रामलाला (Ram Lala) के दर्शन मुफ्त करवाएंगे.
केजरीवाल सोमवार को अयोध्या पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि अयोध्या को भी मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल करेंगे. अब दिल्ली के लोग रामजन्मभूमि के भी मुफ्त दर्शन कर सकेंगे.
ये भी पढें: Nitin Gadkari ने फिर सुनाई खरी-खरी, कहा- सरकारें अहंकारी होती हैं, सलाह नहीं लेतीं