दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब में पूरा जोर लगाती दिख रही है. सीएम केजरीवाल लगातार रैलियां कर जनता से जुड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को गुरदासपुर पहुंचकर पंजाब सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कैप्टन का कार्ड नहीं है, बल्कि केजरीवाल की गारंटी है. मैं जो कहता हूं मैं करता हूं.
इस दौरान, केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं काला हूं लेकिन दिल वाला हूं. मेरी नीयत साफ है.
ये भी देखें: दिल्ली विधानसभा में ‘कोविड योद्धाओं’ के लिए स्मारक, 26 जनवरी तक होगा तैयार