महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drug Case) के एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर इतने गंभीर आरोप लगाए की उन्हें इस केस से हाथ धोना पड़ा. लेकिन लगता है कि नवाब मलिक (Nawab Malik) वानखेड़े का पीछे छोड़ने के मूड में नहीं है. शनिवार को फिर एनसीपी नेता ने समीर वानखेड़े पर एक नया और बेहद गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, समीर दाऊद वानखेड़े ने उगाही के लिए आर्यन खान (Aryan Khan) को किडनैप किया था और फिरौती मांगी थी.
नवाम मलिक ने आगे कहा कि, इस मामले की जांच के लिए मैंने एसआईटी गठित करने की मांग की थी, अब दो स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम बनाई गई हैं. एक टीम केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई है. एक राज्य की तरफ से. अब देखते हैं कि कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है और उसे और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है.
बता दें कि, शुक्रवार को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान केस से हटा दिया था, अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें| Ahmednagar Fire: हादसे में हुई मौतों पर PM मोदी और CM उद्धव ने जताया दुख, 5-5 लाख मुआवज़े का ऐलान