Aryan Khan Cruise Drugs Case: भ्रष्टाचार और उगाही के संगीन आरोपों के बाद जांच का सामना कर रहे मुंबई NCB के अफसर समीर वानखेड़े को आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स केस समेत कुल 6 मामलों से हटा दिया गया है. इनमें महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद का केस भी शामिल है.
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को केस से हटाए जाने पर नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है- "समीर वानखेड़े को आर्यन खान ममला समेत पांच केसों से हटा दिया गया है. इन सब में 26 केस हैं, जिनकी जांच की ज़रूरत है. ये तो बस शुरुआत है. अभी सिस्टम को साफ करने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है और हम ये करेंगे."
तो शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "आश्चर्य नहीं हुआ. सीख: सिविल सेवा देश की सेवा करने का एक ज़रिया है, न कि किसी राजनीतिक दल के एजेंडे को पूरा करने का."
जिन 6 मामलों से वानखेड़े को हटाया गया है उनमें आर्यन खान केस के अलावा, नवाब मलिक के दामाद समीर खान, अरमान कोहली, इकबाल कासकर और कश्मीर ड्रग्स केस शामिल हैं. बता दें कि इन मामलों की जांच अब IG संजय कुमार सिंह की नेतृत्व में NCB की केंद्रीय टीम करेगी.