शिवसेना ने अपने मुख पत्र 'सामना' में सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB पर जमकर निशाना साधा है. 'सामना' के संपादकीय में लिखा है कि 'हर उस अधिकारी को सलाखों में डाला जाना चाहिए, जो युवाओं को गलत ढंग से फंसाकर उनसे अवैध वसूली करना चाहता है.' NCB द्वारा अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी व मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए शिवसेना ने यह बात कही है.
शिवसेना ने NCP नेता और मंत्री नवाब मलिक की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके खुलासे के चलते पूरी साजिश सामने आई और NCB के झूठे चहरे से नकाब उतर गया. केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए 'सामना' में कहा गया है कि महाराष्ट्र में NCB और ED की कार्रवाई से किसी तरह की साजिश की गंध आती है.
बता दें ड्रग्स ऑन क्रूज केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान व दो अन्य को जमानत देने के कुछ दिनों बाद अपने विस्तृत आदेश में कहा है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसे कोई सकारात्मक सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे साबित हो कि आरोपियों ने कोई साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें| लखनऊ में बोले राकेश टिकैत- MSP पर बने कानून, अजय मिश्रा को बर्खास्त करे मोदी सरकार