मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Aryan khan drugs case) में कई दावे कर केस का रूख पलट देनेवाले गवाह प्रभाकर सेल (witness Prabhakar Sail) ने मंगलवार देर रात को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज (records statement) कराया. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जोन वन के डीसीपी के दफ्तर में प्रभाकर सईल मंगलवार शाम 7 बजे पहुंचे थे. जहां करीब 8 घंटे तक उनका बयान दर्ज हुआ. सेल के वकील ने दावा किया कि 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी (mumbai drugs case) के दौरान उसके क्लाइंट यानी सेल का "इस्तेमाल" किया गया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या NCB ने भी सेल को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है, वकील ने कहा कि उन्हें एजेंसी से कोई समन नहीं मिला है. प्रभाकर खुद को इस मामले में मुख्य गवाह केपी गोसावी का बॉडीगॉर्ड बताता है, और उसका दावा है कि उसने क्रूज शिप छापे के मामले को रफा दफा करने के लिए केपी गोसावी को सैम डिसूजा से फोन पर बात करते हुए सुना था. दावा है कि 25 करोड़ की डील की बात हो रही थी, जो 18 करोड़ पर फाइनल हुई और इसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को दिए जाने थे.