आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan khan drugs case) में लखनऊ पुलिस ने मुख्य गवाह केपी गोसावी (witness Gosavi) के सरेंडर (surrender) करने की खबरों को खारिज कर दिया है. गोसावी वही शख्स हैं, जिनकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी, जो आर्यन की गिरफ्तारी के बाद ली गई थी. गोसावी तभी से फरार है और सोमवार को मीडिया में खबर आई कि वो लखनऊ में सरेंडर करेनवाला है, लेकिन अब लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने इसे गलत बताया है. दरअसल, सोमवार को खुद को गोसावी का बॉडीगार्ड बतानेवाले प्रभाकर सेल ने दावा किया कि मामले में 18 करोड़ की डील हुई है, जिसका पता उसे गोसावी से चला.
वहीं 18 करोड़ की डील के आरोपों पर गोसावी का कहना है कि घूसखोरी के ये आरोप पूरी तरह गलत और गढ़े गए हैं और ये जांच से ध्यान भटकाने का प्रयास है. खबरों के मुताबिक, ANI से बातचीत में गोसावी ने कहा, 'उसे धमकियां दी जा रही हैं, क्योंकि उसके कारण आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है. उसे लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. गोसावी ने ANI को बताया कि वो महाराष्ट्र के बाहर पुलिस के सामने सरेंडर करेगा और तब सभी तरह की अटकलों पर विराम लग जाएगा. हालांकि, पुणे पुलिस की फारसखाना डिवीजन के एसीपी सतीश गोवेकर ने कहा कि उन्हें किरण गोसावी के सरेंडर के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वो उसकी तलाश में जुटी है.