मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन (Aryan Khan) की गिरफ्तारी से रिहाई तक के सफर में शाहरुख के फैन्स (Fans) उनके साथ खड़े रहे. शनिवार को भी जब आर्यन ऑर्थर रोड जेल से रिहा हुए तो शाहरुख उन्हें लेने पहुंचे और जेल के बाहर समर्थकों (supporters) की भीड़ जुट गई.
हालांकि, आर्यन तुरंत गाड़ी में बैठ गए लेकिन किंग खान के साथ जब वो ‘मन्नत’ (Mannat) पहुंचे तो घर के बाहर भी फैन्स और मीडिया का हुजूम उमड़ा हुआ था. आर्यन की रिहाई से खुश कई फैन्स पोस्टर लेकर स्वागत में खड़े दिखे. जिसमें लिखा था ‘वेलकम होम आर्यन खान’. इसके अलावा पोस्टर्स में आर्यन को प्रिंस कहते हुए फैन्स ने उन्हें मजबूत बने रहने का संदेश दिया.