High Court grants bail to Aryan Khan in cruise drugs case : क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. गिरफ्तारी के 25 दिन बाद और जेल के 21 दिन बाद आखिरकार शाहरुख के लाडले को मिली बेल. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीन दिन की लंबी सुनवाई के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को दी बेल. अब शाहरुख-गौरी के मन्नत में मनेगी दिवाली.
आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने हाईकोर्ट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन शुक्रवार को बाहर आएंगे. यही नहीं पूरा अदालत का आदेश भी शुक्रवार को आएगा.
बाइट- मुकुल रोहतगी
इससे पहले गुरुवार को बेल की मांग करते हुए आर्यन के वकील ने कहा था कि - मेरे मुवक्किल की गिरफ्तारी उनकी संवैधानिक गारंटी का सीधा उल्लंघन है.
ये भी दलील दी थी कि - आर्यन कस्टमर नहीं था, आरोपी के पास से कोई रिकवरी (ड्रग्स) नहीं हुई थी, उन्होंने ड्रग्स का सेवन भी नहीं किया था, इसलिए उनकी गिरफ्तारी ही गलत थी.
तो अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने भी कोर्ट में अरबाज की गिरफ्तारी को 'अवैध' बताया.
बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 2 अक्टूबर को NCB की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज़ से हिरासत में लिया था. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने क्रूज पर छापेमारी की थी और ड्रग्स बरामद किया था. इसी आरोप में इन लोगों को हिरासत में लिया गया और 3 अक्टूबर को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आर्यन 7 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं.
ये भी पढ़ें| Malik vs Wankhede: क्रांति वानखेड़े ने CM ठाकरे से लगाई गुहार, यास्मीन ने थाने में दी लिखित शिकायत