Battery of Lawyers for Aryan Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज़ ड्रग केस में 3 अक्टूबर से गिरफ्तार हैं और 7 अक्टूबर से जेल में. पिछली बार NDPS कोर्ट ने चौथी दफा उनकी बेल रिजेक्ट कर दी थी. लिहाजा हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए शाहरुख (Shahrukh Khan) ने बेटे आर्यन के लिए वकीलों की पूरी फौज उतार दी.
इसमें सबसे बड़ा नाम है मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) का. रोहतगी भारत सरकार के पूर्व अटॉर्नी जनरल हैं और देश के जाने माने वकील. उन्होंने आर्यन के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में जिरह की. आपको बता दें कि मुकुल रोहतगी 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के वकील रहे थे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि आर्यन खान को बेल मिलनी चाहिए थी.
दूसरा बड़ा नाम है सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde) का. वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे ने ही रिया चक्रवर्ती का केस लड़ा था.
तीसरा बड़ा नाम है अमित देसाई का. उन्होंने लोअर कोर्ट में आर्यन की तरफ से जिरह की थी, हालांकि तब आर्यन को बेल नहीं मिली. देसाई ने हिट एंड रन केस में सलमान खान की भी पैरवी की थी.
चौथा बड़ा नाम है लॉ फर्म, करंजावाला एंड कंपनी का. शाहरुख ने इसे भी बेटे के बचाव में उतारा है. रायन करंजावाला व्यापार और राजनीति जगत में काफी पॉपुलर वकील हैं. इंटरनेशनल मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक, टाटा, अंबानी और वाडिया के साथ-साथ पूर्व प्रधान मंत्री वी.पी. सिंह के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध रहे हैं. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली भी उनके घनिष्ठ मित्र थे. तरुण तेजपाल का केस इन्होंने ही लड़ा था.
इनके अलावा रूबी सिंह आहूजा, संदीप कपूर, आनंदिनी फर्नांडीस और रुस्तम मुल्ला जैसे बड़े नाम भी वकीलों की इस फौज में शामिल हैं.