Aryan Khan bail Conditions: मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान को हाईकोर्ट ने कई शर्तों के साथ बेल दी है. कोर्ट ने आर्यन खान की रिहाई का पांच पन्नों का बेल ऑर्डर जारी किया है. इसके मुताबिक आर्यन को एक लाख रुपये के मुचलके पर बेल दी गई है. इसके इलावा जिन बाकी शर्तों का ज़िक्र किया गया है वो हैं...
आर्यन को इन शर्तों पर मिली ज़मानत
> जज की इजाज़त के बिना देश नहीं छोड़ सकते आर्यन खान
> आर्यन को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में करना होगा सरेंडर
> ग्रेटर मुंबई नहीं छोड़ सकते आर्यन, आईओ को करना होगा इंफॉर्म
> जिन आरोपो में गिराफ्तार हुए, उन गतिविधियों में शामिल नहीं होना होगा
> सबूतों और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की शर्त
> हर शुक्रवार NCB दफ्तर में 10-2 बजे के बीच देनी होगी हाज़िरी
> हर सुनवाई में रहना जरूरी, शर्तें नहीं मानने पर रद्द हो सकती है बेल
बता दें कि क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की ज़मानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में तीन दिनों तक सुनवाई चली, जिसके बाद अदालत ने तीनों को गुरुवार को ज़मानत दे दी थी. हालांकि जजमेंट का ऑर्डर शुक्रवार दोपहर को जारी हुआ.
ये भी पढ़ें- Aryan Khan: शाहरुख खान का इंतजार बढ़ा, बेटे आर्यन का बेल ऑर्डर वक्त पर जेलर तक नहीं पहुंचा