सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से वे NCB की SIT के समन पर सोमवार को भी पेश नहीं हो पाएंगे.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आर्यन खान बीमार हैं जबकि NEWS 18 के मुताबिक उन्हें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. अब आर्यन की ओर से NCB से कहा गया है कि उन्हें पेशी के लिए कोई और तारीख दे दी जाए. जिस पर NCB उनकी मेडिकल रिपोर्ट (medical report) देखने के बाद फैसला लेगी. दूसरी तरफ आर्यन के साथी और सह आरोपी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और अचित कुमार पहले ही SIT के सामने पेश हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Nawab Malik बोले- आर्यन खान को किडनैप किया गया, उगाही में मोहित और वानखेड़े पार्टनर
बता दें कि NCB ने इस मामले में SIT का गठन किया है जो मुंबई क्रूज ड्रग बस्ट केस (mumbai cruise drug case) समेत छह केसों की जांच कर रही है. आर्यन खान फिलहाल इस मामले में जमानत पर बाहर हैं. जमानत की शर्तों के तहत, उन्हें हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में उपस्थित होना होता है