India-China Disengagement in Gogra: 12वें दौर की बातचीत के बाद अब पूर्वी लद्दाख के गोगरा इलाके से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हट गई हैं. भारतीय सेना ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. सेना ने कहा है कि - भारतीय और चीनी पक्ष ने गोगरा में अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की तैनातियों को चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से रोका है. इसके साथ ही दोनों पक्षों द्वारा निर्मित सभी अस्थायी ढांचों को भी नष्ट कर दिया गया है. बताया गया है कि PP17A के नाम से जाने जाने वाले इस पोस्ट पर दोनों देश की सेनाएं आमने सामने खड़ी थीं, जो अब अपने-अपने पुराने और स्थानीय ठिकानों पर चली गई हैं.
दरअसल, कोर कमांडर लेवल की वार्ता (Corps Commander Talks) के दौरान दोनों ही पक्ष इस प्वाइंट से पीछे हटने के लिए तैयार हुए, और इसी के तहत 4 और 5 अगस्त को ये डिसएंगजमेंट प्रोसेस पूरी हुई. भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा है कि देश की सेना ITBP के साथ देश की संप्रभुता सुनिश्चित करने और LAC पर शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. साथ ही सेना ने बताया कि दोनों पक्षों ने वार्ता को आगे बढ़ाने और LAC समेत बाकी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्धता भी व्यक्त की है.