लखीमपुर खीरी हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri violence) के आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ की पुलिस रिमांड पर शुक्रवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की 2 दिन की पुलिस रिमांड पर मंजूरी दे दी , जिसके बाद शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक चारों आरोपी पुलिस की रिमांड में रहेंगे. दरअसल इस मामले में सुमित जायसवाल समेत दूसरे चारों अभियुक्त पहले से ही एसआईटी की कस्टडी में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस फिलहाल रिमांड में चल रहे आठों आरोपियों को आमने- सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है. वहीं मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने सेशन कोर्ट में बेल अर्जी लगा रखी है, जिस पर कोर्ट 28 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में 3 अक्टूबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई
थी. इस मामले में आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. किसानों ने आरोप लगाया है कि किसानों को गाड़ी से रौंद कर मार डाला गया.
ये भी पढ़ें: Paytm को मिली देश का सबसे बड़ा IPO लाने की मंजूरी, जानिए किसका टूटेगा रेकॉर्ड!