राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी कैबिनेट विस्तार के दौरान बागी तेवर दिखाने वाले विधायकों को सरकार का सलाहकार नियुक्त किया है. इसमें जितेंद्र सिंह (Jitender singh), बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा (Rajkumar sharma), संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा और दानिश अबरार शामिल हैं.
सीएम ने कहा कि हम कई जिलों को प्रतिनिधित्व नहीं दे पाएं हैं. हालांकि, उन खास जिलों का काफी ध्यान रखा जाएगा. सीएम ने 15 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां की जानी हैं. इसमें संसदीय सचिव पद से लेकर विभिन्न बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष पद शामिल हैं.
Rajasthan Congress: गहलोत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 15 मंत्रियों को दिलाई गई शपथ
बता दें कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में अधिकतम 30 विधायक ही मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस दौरान, पहली बार चुनकर आए विधायकों को मौजूदा मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री नहीं बनाया गया है.