Assam Jail: असम के नागांव केंद्रीय कारागार और स्पेशल जेल में बंद 85 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव (Prisoners Tested HIV Positive) होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. HIV संक्रमितों में से 45 विशेष कारागार के हैं और 40 नागांव के सेंट्रल जेल (Central Jail) के हैं. नागांव बीपी सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ एल सी नाथ के मुताबिक ये सभी नशे की लत के कारण संक्रमित हुए. TV9 की खबर के मुताबिक ज्यादातर HIV संक्रमित कैदी नशे के आदी हैं. वे प्रतिबंधित दवाएं लेने के लिए एक ही सुई का प्रयोग करते थे जिससे वे संक्रमण के शिकार हुए.
यह भी पढ़ें: AAP का आरोप- केंद्र सरकार ने नहीं माना हाईकोर्ट का भी आदेश, घर-घर राशन योजना पर फिर लगाया ब्रेक
बता दें फिलहाल एचआईवी से ग्रसित कैदियों को अन्य कैदियों के साथ ही रखा गया है. लेकिन इनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही खाने के लिए भी डॉक्टरी सलाह के मुताबिक और अधिक पौष्टिक आहार दिया जा रहा है.