Assam-Mizoram Clash: असम सरकार ने मिजोरम के साथ हुए सीमा विवाद में जान गंवाने वाले 5 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक के सम्मान में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने सिलचर जाकर इन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और घायल जवानों से भी मिले.
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब गोलीबारी हो रही थी, तो मैंने मिजोरम के मुख्यमंत्री को 6 बार फोन किया, उन्होंने माफी मांगी और मुझे आइजॉल में बातचीत के लिए बुलाया. हेमंत बिस्वा बोले कि अगर संसद कानून बना दे कि बराक वैली को मिजोरम को दिया जाए, तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं. लेकिन जब तक संसद ये फैसला नहीं लेती, मैं किसी को भी असम की जमीन नहीं लेने दूंगा.
इसी बीच असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के जाने के 2 दिन बाद ही इस तरह की घटना हुई.
उधर, मिजोरम सरकार ने आरोप लगाया है कि असम पुलिस के जवान मिजोरम की सीमा में जबरन दाखिल हुए और स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसी वजह से विवाद ने हिंसा का रूप लिया.