असम (Assam) और मिजोरम (Mizoram) के बीच तनाव अब शांत होता दिख रहा है. दोनों राज्य की सरकारों ने गुरुवार को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट (Joint statement) जारी करते हुए कहा कि वो केंद्र सरकार और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से सीमा विवाद पर उठाए गए कदमों को और आगे बढ़ाने को लेकर सहमत हैं और बातचीत के जरिए विवाद का स्थायी हल खोजने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही मिज़ोरम की ओर से पहली बार असम के छह पुलिसकर्मियों की मौत पर भी खेद व्यक्त किया गया, वहीं असम ने भी कहा है कि उनकी सरकार मिजोरम की यात्रा के खिलाफ जारी ट्रैवल एडवाइजरी को रद्द कर देगी, और क्या क्या कहा गया है इस ज्वाइंट स्टेटमेंट में, आइये जानते हैं
-दोनों राज्य अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर सहमत हैं
-भारत सरकार द्वारा न्यूट्रल फोर्स की तैनाती का स्वागत करते हैं
-विवाद वाले क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए फोर्स नहीं भेजी जाएगी
-सीमावर्ती इलाकों में निवासियों के बीच सौहार्द बेहद जरूरी है.
आपको बता दें कि बीते 26 जुलाई को दोनों राज्यों की सीमा पर हुई हिंसक झड़प में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग समेत दोनों राज्यों के बीच खासा तनाव देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें: ममता ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा- कोरोना टीके की मिले पर्याप्त सप्लाई