Assam Vs Mizoram: असम और मिजोरम के बीच तनातनी सोमवार को खूनी हो गई. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के ठीक बाद सीमा विवाद को लेकर झड़प इस कदर बढ़ी कि कम से कम 6 पुलिसवालों की जान चली गई. गोलियां चलीं, लाठियां बरसीं और आपस में झडप भी हुई.
हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों राज्यों की पुलिस ही आपस में भिड़ गई, मिजोरम के गृह मंत्री ने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. मिजोरम के गृह मंत्री के मुताबिक असम के IGP की अगुवाई में असम पुलिस के 200 जवान वैरेंगटे स्टैंड पर जबरन घुस आए और मिजोरम पुलिस और CRPF को भी जबरन उनके पोस्ट से हटा दिया. मिजोरम पुलिस ने जब आंसू गैस के गोले दागे तो असम पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में मिजोरम पुलिस ने भी फायरिंग की.
सीमा विवाद के मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मिजोरम के सीएम जोरमथंगा के बीच ट्विटर पर भी तनातनी देखने को मिली, दोनों ने गृह मंत्री शाह और पीएम को भी टैग किया. जहां असम के सीएम ने दावा किया है कि फायरिंग में असम के 6 जवानों की मौत हो गई है. तो वहीं मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने वीडियो पोस्ट करते हुए गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग किया. सीएम ने उनसे फौरन दखल देने की मांग करते हुए कहा कि असम की पुलिस ने आम लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां बरसाईं.
खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा और आपसी विवाद पर असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से बात की है और इसे जल्द सुलझाने को कहा है. बताया जा रहा है कि ताजा विवाद तब शुरु हुआ जब असम पुलिस ने अपनी जमीन पर कथित तौर पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया. इसके खिलाफ मिजोरम के लोग असम पुलिस से भिड़ गए.