Assam Police: असम के दरांग जिले (Darrang) में सरकारी जमीन से कब्ज़ा छुड़वाने के दौरान हुए बवाल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सामने आया वीडियो इलाके के धालपुर का है जहां पुलिसकर्मियों को निहत्थे लोगों पर फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. अपनी रिहाइश उजड़े जाने का विरोध कर रहे इन लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी जिसमें कई लोगों के घायल होने का समाचार है.
बता दें कि मामला दरांग जिले में लगभग 4500 बीघा सरकारी भूमि पर कथित तौर पर कब्जा करने से जुड़ा है. इस भूमि पर 800 परिवार रह रहे थे जिन्हें राज्य सरकार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यहां से बेदखल कर दिया. इलाके के गोरुखुटी में अतिक्रमण से खाली कराई गई सरकारी भूमि का इस्तेमाल कृषि उद्देश्यों के लिए किया जाना है. जिन परिवारों पर कार्रवाई हुई है उनमें से अधिकतर मुस्लिम परिवार हैं जिनके सामने अब कोरोना काल में रहने का संकट खड़ा हो गया है.
वहीं इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने ट्वीट कर पुलिस टीम के एक्शन की तारीफ की थी. तो गुरुवार की पुलिस कार्रवाई के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा - 'असम, राज्य प्रायोजित आग पर है. मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़ा हूं.'