UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस (Congress) पार्टी तेजी से जुट गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोर्चा संभाला हुआ है. चुनाव से पहले पार्टी ने प्रदेश में संगठन का विस्तार किया है.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को चुनाव अभियान समिति समेत 5 समितियां गठित कीं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की. दलित कांग्रेस नेता पीएल पुलिया (PL Punia) को चुनाव अभियान कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में घोषणापत्र समिति, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में चुनाव रणनीति एवं योजना समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की अगुवाई में चुनाव समन्वय समिति और आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में ‘आरोप पत्र समिति यानी चार्जशीट कमेटी का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें: CWC Meeting: सोनिया गांधी ने खुद को बताया पूर्णकालिक अध्यक्ष, बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा जारी
चुनाव प्रचार समिति में राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह, अजय राय, इमरान मसूद, अजय कपूर और इमरान प्रतापगढ़ी सहित 20 नेता शामिल हैं.