कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने दावा किया कि उनकी पार्टी 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जीत दर्ज करेगी और उसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव जीतेगी. अपने इस दावे के पीछे तर्क देते हुए चिदंबरम बोले कि मैं इतिहास से आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि जो भी गोवा जीतता है वो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करता है.
ये भी देखें । Bengaluru: बेंगलुरु में सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक पानी ही पानी! उफान पर माडीवाला झील
चिदंबरम बोले कि 2007 में हमने गोवा में जीत हासिल की और 2009 में दिल्ली जीते, दुर्भाग्यवश हम 2012 में गोवा में हारे और 2014 में लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. 2017 में हमारे विधायकों की वजह से गोवा गंवाना पड़ा और कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हार मिली.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिदंबरम बोले कि गोवा पर यहां के लोगों का ही शासन रहेगा और ये राजनीतिक उपनिवेश नहीं बन सकता.