दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की आपूर्ति में देरी को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को लीगल नोटिस भेजा है.
सीरम के एसईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) पहले ही कह चुके हैं कि कोविशील्ड (Covishield) के उत्पादन की मौजूदा क्षमता पर पहले ही काफी दबाव बना हुआ है. दुनिया भर को वैक्सीन की जरूरत है और हम भारत की जरूरतों को प्राथमिकता दे रहे हैं. पूनावाला ने बताया कि सीरम हर महीने 6 से 6.5 करोड़ वैक्सीन तैयार कर रही है. अब तक 10 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को दी जा चुकी है. इसके अलावा 6 करोड़ वैक्सीन का निर्यात भी किया जा चुका है. लेकिन हम अभी भी आपूर्ति का संकट झेल रहे हैं.