प्रधानमंत्री मोदी ने अक्सर खुद को मिले गिफ्ट्स की निलामी करवा देते हैं. उनके 71 वें जन्मदिन पर भी भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय ऐसा ही करने जा रहा है. निलामी का ये कार्य 17 सिंतबर से शुरु होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा. इस ई निलामी से होने वाली आय नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी.
संस्कृति मंत्रालय जिन चीजों की निलामी करेगा उसमें ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के बैडमिंटन, हॉकी और जेवलिन शामिल हैं. वहीं राममंदिर की प्रतिकृति, चारधाम की कलाकृति, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कई मॉडल और मूर्तियों शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में 2772 उपहारों की नीलामी की गई और इससे 15 करोड़ 13 लाख रुपए जुटाए गए थे.