दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल के चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने स्कूलों को फिर से खोलने और बच्चों की वैक्सीन (Vaccination) को लेकर कई अहम बाते कही हैं. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि, स्वदेशी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के दो से 18 साल तक की उम्र के बच्चों पर किये गए दूसरे और तीसरे फेज के परीक्षण के आंकड़े सितंबर तक आने की उम्मीद है.
ये आंकड़े बच्चों के लिए खासे महत्वपूर्ण होंगे और इस से स्कूल खोलने (School Re-open) समेत कई दूसरे विषयों पर स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि, उससे पहले अगर फाइजर के टीके को मंजूरी मिल गई तो ये भी बच्चों के लिये एक विकल्प हो सकता है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि, इस महामारी से उबरने का रास्ता सिर्फ टीकाकरण ही है.