12 Lakh Diyas in Ayodhya: 12 लाख दीये, 36 हजार लीटर सरसों का तेल और 32 टीमों की बड़ी फौज... ये नजारा है रामनगरी अयोध्या का. जिसे दिवाली के मौके पर भव्य तरीके से सजाया गया. 12 लाख दीयों में से सरयू के किनारे 9 लाख दीये जलाए गए हैं तो वहीं 3 लाख दीये मंदिरों और मठो में.
उधर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कंसल्टिंग टीम भी अयोध्या में मौजूद रही, क्योंकि 12 लाख दीये एक साथ जला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड जो बनाया गया है.
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने अयोध्या में डेरा जमाया हुआ है. चुनाव से पहले ये योगी सरकार का आखिरी दीपोत्सव है, इसलिए योगी खुद इसे खास बनाने में जी-जीन से जुटे हैं. इस दौरान बार बार उन्होंने राम मंदिर का भी नाम लिया.
ये भी पढ़ें| Diwali 2021: आपके इलाके में पटाखे बैन हैं या नहीं? दूर करें सारे कंफ्यूजन