केंद्र की मेडिकल बीमा स्कीम यानी आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत ट्रांसजेंडर (Transgenders) को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. इस स्कीम के तहत, अब ट्रांसजेंडर को भी मेडिकल कवर मिलेगा. साथ ही अगर किसी को सेक्स चेंज (Sex Change) जैसे ऑपरेशन कराना है तो भी, इस बीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है. सरकार 12 अक्टूबर को सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज यानी स्माइल योजना की शुरुआत करने वाली है.
जिसमें ट्रांसजेंडरों की सर्जरी और मेडिकल हेल्प के लिए भी बीमा दिया जाएगा. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने ट्रांसजेंडर्स के कल्याण और उत्थान के लिए पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.