कांग्रेस में नियमित अध्यक्ष की मांग को लेकर अब वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने भी कपिल सिब्बल के सुर में सुर मिलाया है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को खत लिख कर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग बुलाने की मांग की. जाहिर है पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच ये मांग पार्टी की परेशानी को बढ़ाने वाला है.
आजाद ने अपने पत्र में स्थायी अध्यक्ष की जरूरत और पार्टी के मौजूदा मामलों पर चर्चा करने की ओर इशारा किया और पार्टी में संगठनात्मक चुनावों की अपनी मांग दोहराई है.
Covid 19: दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन को मंजूरी, मेले को मंजूरी नहींं
बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, आज ये भी पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है, जबकि पार्टी के पास एक नियमित अध्यक्ष तक नहीं है. उन्होंने भी जल्द CWC की बैठक किए जाने की मांग को दोहराई थी.