नौ साल पहले किए अपने ट्वीट के चलते बाबा रामदेव (Baba Ramdev) इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया. दरअसल, साल 2012 में रामदेव ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था कि कालाधन वापस आये तो पेट्रोल (petrol price) 30 रुपये में मिलेगा. हालांकि बाबा जी के ट्वीट के उलट अब देश के अधिकांश राज्यों में तेल के भाव शतक पार चुके हैं.
ये भी देखें । Corona Vaccine Update: 1,00,00,00,000 टीके लगा भारत ने रच दिया इतिहास
यही कारण है कि यूजर्स बाबा के पुराने ट्वीट के जरिए निशाना साध रहे हैं क्योंकि जब मोदी सरकार आई थी तो उसने भी कालाधन वापस लाने का वादा किया था...और खुद रामदेव इस वादे पर ऐतबार कर BJP को वोट देने की अपील कर रहे थे.बहरहाल रामदेव के पुराने ट्वीट को कई यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए मजेदार कमेंट्स भी किए हैं और ट्विटर पर इससे जुड़े काफी मीम्स भी दिखाई दे रहे हैं