हाल ही में बीजेपी (BJP) से नाता तोड़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया. सांसद पद (MP Post) से इस्तीफा देने के बाद बाबुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेरा दिल भारी है, क्योंकि मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा के साथ ही शुरू की थी. इस दौरान बाबुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझ पर भरोसा किया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.
बता दें कि बाबुल आसनसोल सीट से भाजपा के टिकट पर 2019 में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. इस साल जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे बाबुल सुप्रियो ने 18 सितंबर को भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया था.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections से पहले प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, 40% महिलाओं को दी जाएगी टिकट