New Year celebration ban in Delhi: दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है. Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.
बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही चिंता की बात ये कि राजधानी में कोरोना के इस नए वेरिएंट के साथ ही पुराना वेरिएंट भी रफ्तार पकड़ रहा है.
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं. बुधवार को भी कोरोना के 125 नए केस दर्ज किए गए. जो पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा थे. केंद्र सरकार भी पत्र लिखकर राज्यों से नए वेरिएंट के खिलाफ जरूरी और उपयोगी कदम उठाने को कह चुकी है.
उधर, कर्नाटक सरकार ने भी 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक भीड़ वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है जबकि मुंबई में बड़े स्तर पर सेलिब्रेशन ना करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें | Covid-19: संसद में भी कोरोना ने दी दस्तक, BSP सांसद दानिश अली संक्रमित