कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि DGCA ने इंटरनेशनल उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था. कोरोना महामारी के कारण शेड्यूल्ड इंटरनेशनल उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है. DGCA ने अपने बयान में यह भी कहा है कि किसी विशेष स्थिति में कुछ इंटरनेशनल उड़ानों को उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती है. इसके अलावा नए निर्देश मालवाहक उड़ानों और उन विमानों पर भी लागू नहीं होंगे जिन्हें डीजीसीए पहले ही मंजूरी दे चुका है.