दिल्ली के अस्पतालों में बेड,ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के मुद्दे पर हाई कोर्ट (High court) में शनिवार को सुनवाई हुई. दिल्ली के बत्रा अस्पताल (batra hospital) ने कोर्ट को बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है. सुबह 6 बजे से इमरजेंसी जैसे हालात है. अस्पताल के मुताबिक, हमारे यहां 307 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 230 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि आप धैर्य बनाए रखें. वहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि आपने अब तक सेना की मदद की मांग क्यों नहीं की.
वहीं दिल्ली सरकार (delhi government) की ओर से कहा गया कि वो ऑक्सीजन सप्लायर्स के खिलाफ सहमत राशि के 40 प्रतिशत से कम की ऑक्सीजन आपूर्ति करने को लेकर नोटिस जारी करें. उन्होंने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं में जब तक डर नहीं पैदा कर देते, तब तक वे शहर में लूट मचाते रहेंगे, इस मसले पर हाईकोर्ट ने एमिकस क्यूरी को आपूर्तिकर्ताओं से बात करने के लिए कहा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को भी इस मसले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी.