आपकी स्क्रीन पर सिर मुंडवाते ये जनाव त्रिपुरा के बीजेपी विधायक आशीष दास (Tripura Bjp MLA Ashish Das) हैं. मंगलवार को उन्होंने कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर (Kalighat Mandir) में हवन करने के बाद सिर मुंडवा (Shaved Head) कर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं, और मैंने टीएमसी से बात कर ली है. दास बोले कि ये एक पवित्र स्थान हैं यहां लोगों की मनोकामना पूरी होती हैं.
इसीलिए मैंने पछतावे के तौर पर अपना सिर मुंंडवा लिया है, 2023 में भाजपा को उखाड़ फेंकने तक मैं ऐसे ही रहूंगा. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता की जमकर तारीफ की. दास बोले कि दीदी बंगाल की ‘मां, माटी, मानुष की असली नेता हैं. अगर भविष्य में वो प्रधानमंत्री बनती हैं तो ये हर बंगाली के लिए गर्व की बात होगी. आशीष दास आगे बोले कि आने वाले दिनों में और भी विधायक बीजेपी छोड़ने वाले हैं.