Farmer Protest: तीनों विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) की वापसी और MSP पर कमेटी गठन करने के सरकार के वादे के बावजूद किसान आंदोलन जारी है. अब कहा जा रहा है कि इसी मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा शनिवार को बड़ी बैठक करेगा. हालांकि इससे पहले किसान नेता (Farmer Laws) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने संकेत दे दिए हैं कि इस बैठक में क्या होगा?
ये भी पढें: जातीय जनगणना को लेकर राबड़ी देवी का प्रदर्शन, बेटे तेजस्वी कर चुके हैं सीएम से मुलाकात
उन्होंने कहा कि किसानों पर तकरीबन 50 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ये भी एक बड़ा मुद्दा है. किसान आंदोल के दौरान जिन लोगों की मौतें हुई हैं उन्हें मुआवजा मिले. इस के साथ राकेश टिकैत ने कहा कि MSP किसान आंदोलन को खत्म करने से पहले की अहम मांग है. टिकैत ने कहा कि गांव-गांव नारा लग चुका है MSP "अब नहीं तो कभी नहीं" इसलिए सरकार को MSP गारंटी कानून बनाना ही होगा.