सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) आयोजित होगी. इसमें सत्र के दौरान लाए जाने वाले कई अहम बिलों समेत कार्यप्रणाली पर चर्चा की जाएगी.
राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने भी सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है. वहीं, कांग्रेस (Congress) भी सोमवार को सत्र शुरू होने से एक घंटा पहले विपक्षी दलों के साथ बैठक करेगी.
इसके अलावा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) भी सोमवार को संसद में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि विंटर सेशन के पहले दिन यानी सोमवार को ही सरकार कृषि कानूनों की वापसी से जुड़ा बिल पेश करेगी.
इसके अलावा इस सत्र में क्रिप्टो पर बैन लगाने समेत कई और विधेयक भी पेश किए जाएंगे. इस लिहाज से 23 अक्टूबर तक चलनेवाले पूरे शीतकालीन सत्र को काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी देखें: Farmers' Tractor Rally: संसद तक 'ट्रैक्टर मार्च' टला, अगली बैठक में तय होगी आंदोलन की दिशा