Bhawanipur by-election: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर उपचुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. सोमवार यानी आज प्रचार (campaign) के आखिरी दिन भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के 8 वार्डों में भाजपा व्यापक अभियान चलाएगी. BJP के 80 नेता 80 जगहों पर प्रचार के जरिए CM ममता (Mamata Banerjee) की घेराबंदी करेंगे. पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, देबाश्री चौधरी, अर्जुन सिंह, स्वपन दासगुप्ता जैसे सभी बड़े नेता प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.
बता दें भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को मतदान होना है. यहां CM ममता के खिलाफ BJP ने प्रियंका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी है.