West Bengal: पश्चिम बंगाल में दलबदल की राजनीति जोरों पर है. खबर थी कि भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) और पश्चिम बंगाल में BJP विधायक अशोक लाहिड़ी (Ashok Lahiri) TMC का दामन थाम सकते हैं. लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. BJP विधायक ने कहा कि अगर ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee) उनसे कोई सलाह मांगती है तो वे जरूर देंगे, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं कि वे भाजपा छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह वित्तीय मामलों पर रचनात्मक सलाह देने के लिए तैयार हैं. अशोक लाहिड़ी ने कहा कि मैं मुकुल नहीं हूं. लोगों ने मुझे भाजपा के टिकट पर चुना है.
यह भी पढ़ें: Kanhaiya-Jignesh: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने थामा 'हाथ', कन्हैया बोले- कांग्रेस नहीं बची, तो देश
बता दें लाहिड़ी ने जोर देकर कहा कि मेरे बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि TMC के किसी नेता ने भी पार्टी बदलने के लिए उनसे संपर्क किया है.