Bengal Bypoll: बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर (Bhabanipur) उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान पूरा हो गया. यहां शाम 5 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच भवानीपुर के अलावा जंगीपुर-समसेरगंज विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले गए. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं, यहां बीजेपी ने उनके मुकाबले प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता को ये सीट जीतनी जरूरी है. तृणमूल कांग्रेस को उम्मीद है कि ममता बनर्जी को इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत मिलेगी.
सख्त सुरक्षा के बीच हुए उपचुनाव में इक्का दुक्का झड़प की खबरें आईं, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.