Bhabanipur Byelection: पश्चिम बंगाल की अहम भवानीपुर विधानसभा सीट जहां से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उपचुनाव लड़ रही हैं, वहां सोमवार को प्रचार खत्म हो गया. अबतक यहां सबकुछ शांतिपूर्ण था, लेकिन प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को यहां पहुंचे BJP नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और अर्जुन सिंह ने धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया.
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग गो बैक के नारे लगा रहे हैं तो कुछ लोग घोष के सुरक्षाकर्मियों को धक्का भी दे रहे हैं. जब धक्कामुक्की बढ़ती है तो सुरक्षाकर्मी गन निकाल लेते हैं. दिलीप घोष ने TMC पर उनकी हत्या करवाने की साजिश का आरोप लगाया और बोले कि TMC डरी हुई है.
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी नेता अब लोगों को बंदूकों से धमका रहे हैं, उनके सुरक्षाकर्मी लोगों पर दिन दहाड़े बंदूक तान रहे हैं.
टीएमसी का कहना है कि बीजेपी नेता भवानीपुर का शांतिपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ममता बनर्जी बड़े अंतर से जीत रही हैं, तो बीजेपी ने कहा है कि ममता घबराई हुई हैं.