शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के 114वें जन्मदिवस (Birth Anniversary) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा आजादी के महान सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.PM ने लिखा कि भगत सिंह हर भारतीय के दिल में बसते हैं. उनकी शहादत ने अनगिनत लोगों के मन में देशभक्ति की अलख जगाई है. हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए.
उधर, देशभर में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी जा रही है. हर रंग, लिंग, क्षेत्र और जात धर्म के लोग इस मौके पर अपने अपने तरीके शहीद भगत सिंह को याद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि देश को आजाद कराने के लिए क्रांतिकारी बने भगत सिंह 28 सितंबर 1907 को पंजाब के लायलपुर गांव (अब के पाकिस्तान ) में पैदा हुए थे. उन्हें राजगुरु और सुखदेव के साथ लाहौर साजिश के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: Power Crisis: चीन को बिजली का लगा 'झटका', कई राज्य अंधेरे में डूबे