Bhagwat On Muslims: देशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर छिड़े बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बड़ा बयान दिया है. संघ प्रमुख ने कहा है कि साल 1930 से ही संगठित तरीके से मुस्लिमों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की गई. इसके पीछे ऐसा विचार था कि जनसंख्या बढ़ाकर अपना प्रभुत्व बढ़ाएंगे और इस देश को पाकिस्तान (Pakistan) बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत में बंगाल, असम और सिंध को पाकिस्तान बनाने की योजना थी. ये योजना पूरी तरह कामयाब नहीं हुई, पर विभाजन होकर पाकिस्तान बन गया.
भागवत ने ये बातें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की मौजूदगी में NRC-CAA पर लिखी एक बुक को लॉन्च करने के दौरान कही. हालांकि इस दौरान संघ प्रमुख ने ये भी का कहा कि NRC-CAA को हिंदू-मुस्लिम विभाजन की तरह पेश किया जाना सियासी साजिश है. इससे किसी मुसलमान को नुकसान नहीं होगा. सिटिजनशिप एक्ट इसलिए लाया जा रहा है, ताकि पड़ोसी देशों में परेशान अल्पसंख्यकों को यातना से सुरक्षा दी जा सके. अगर बहुसंख्यक भी किसी डर के कारण हमारे देश में आना चाहते हैं तो हम उनकी भी मदद करेंगे.