Farmer Death at Singhu Border: सोमवार को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद का काफी असर देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत हो गई.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि, किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी. पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
Bharat Bandh Today: भारत बंद का दिल्ली की सीमाओं पर जबरदस्त असर, कई मील लंबा लगा जाम
मृतक किसान की पहचान पंजाब के जिला जालंधर के गांव खेला के रहने वाले 55 साल के बघेल राम के तौर पर हुई है. ये सिंघु बॉर्डर पर महीनों से जारी आंदोलन में शामिल होने आए थे.