Bharat Band: संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर यानी सोमवार को जो भारत बंद का आह्वान किया था, उसका सुबह से ही असर दिखने लगा. किसानों ने भारत बंद के दौरान दिल्ली, UP और हरियाणा में मुख्य तौर पर अपना प्रदर्शन (Protest) तेज किया है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, शंभू बॉर्डर को किसानों ने जाम (Road blocked) कर दिया है. जबकि दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-अंबाला समेत अन्य कई रास्तों पर भी किसानों ने जाम लगाया है. किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर पर जाम किया है. एनएच 24 और एनएच 9 दोनों जाम कर दिए गए हैं.
40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है.
भारत बंद के मौके पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस बंद का राजनीति से कुछ भी लेनादेना नहीं है. टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि भारत बंद से ही कुछ रास्ता निकल जाए. उन्होंने कहा कि सरकार बेईमान है, धोखेबाज है.