भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) पर हाल ही में आई एक स्टडी को खारिज कर दिया है. इस स्टडी में दावा किया गया था कि कोविशील्ड वैक्सीन शरीर में ज्यादा एंटीबॉडी बनती है और कोवैक्सीन कम. अब बायोटेक ने इस स्टडी को अवैज्ञानिक और पूर्वाग्रह पर आधारित बताया है
भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट हेड ने सोशल मीडिया पर इस स्टडी का विरोध किया. उन्होंने बताया कि कंपनी ने कोवैक्सीन के चौथे फेज़ के ट्रायल का भी फैसला किया है. जिसमें वो कोवैक्सीन का टीका लगवा चुके लोगों में असर का पता लगाएगी.
बता दें कि,कोवैक्सीन टीका कोरोना के खिलाफ ओवरऑल 78 प्रतिशत असरदार पाया गया है. कंपनी जुलाई महीने में इसके थर्ड फेज़ के आंकड़े भी जारी करने की बात कह चुकी है. इसके अलावा, हॉस्पिटलाइजेशन के खिलाफ इसकी एफिकेसी 100 फीसदी रही है.