भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन टीके (Covaxin Vaccine) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से फिलहाल मंजूरी का इंतजार और बढ़ सकता है. डब्ल्यूएचओ ने अब वैक्सीन निर्माता कंपनी से टीके से जुड़ी अन्य डिटेल्स मांगी है. अपने बयान में WHO ने कहा कि ये मूल्यांकन करना जरूरी है कि टीका सुरक्षित है. हम जल्दबाजी में ऐसा नहीं कर सकते हैं.
संगठन ने बताया कि भारत बायोटेक हर जरूरी आंकड़े उपलब्ध करा रहा है. बहुत से लोग डब्ल्यूएचओ की सिफारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि, डब्ल्यूएचओ कंपनी से एक अतिरिक्त जानकारी की उम्मीद कर रहा है.
बीते दिन ही WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा था कि तकनीकी सलाहकार समूह 26 अक्टूबर को एक बैठक करेगा. इसमें भारत की कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की सूची में लिस्टेड करने पर विचार किया जाएगा. बता दें कि देश में कोवैक्सीन टीके का इमरजेंसी इस्तेमाल युद्धस्तर पर जारी है.
ये भी पढ़ें: CBSE Exam Date Sheet: CBSE ने टर्म-1 परीक्षाओं के लिए डेट शीट की जारी, बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी