Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) नवरात्र में नए रुप में दिखाई दीं. बुधवार को प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के शक्तिनगर में मां काली के दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिला खिलाड़ियों के साथ कबड्डी (Kabaddi) भी खेली. BJP सांसद ने इस दौरान खिलाड़ी और कोच को सम्मानित भी किया. इससे पहले भी जुलाई में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शक्तिनगर में ही बास्केटबाल खेली थी.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur: मृतक किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने निकाला जुलूस, मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज
साध्वी प्रज्ञा के कबड्डी खेलने पर कांग्रेस ने तंज कसा. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'इनकी NIA कोर्ट में अगली पेशी कब है?. दरअसल, प्रज्ञा ठाकुर ने इससे पहले खुद को अस्वस्थ बताते हुए NIA से पेशी में छूट मांगी थी.