मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया. दरअसल NSUI कार्यकर्ता शिक्षा बचाओ, देश बचाओ को लेकर मुख्यमंत्री निवास (CM House) का घेराव करने जा रहे थे, जिस पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. इसके चलते भोपाल की सड़कों पर खूब हंगामा हुआ. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती फीस का विरोध कर रहे हैं
वहीं भोपाल पुलिस का कहना है कि NSUI कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर फेंकने लगे थे, पुलिस ने उन्हें रोका तो पत्थर फेंकने लगे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद भगदड़ मच गई.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress: CM चन्नी के खिलाफ सिद्धू ने खोला मोर्चा! क्यों दी भूख हड़ताल की धमकी?
वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार छात्रों को रोजगार तो दे नहीं रही, उनकी मांग भी मान नहीं रही. उन पर बर्बर तरीक से लाठियां जरूर बरसा रही है. यह सरकार का तानाशाही रवैया है. NSUI के कार्यकर्ता व छात्र ऐसे किसी दमन से झुकने वाले नहीं है.