त्रिपुरा और गोवा (Tripura and Goa) में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस ने मेघालय (Meghalaya ) में भी कांग्रेस को तकड़ा झटका दिया है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा (Mukul Sangma) समेत कांग्रेस पार्टी के 17 में 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसी के साथ मेघायल में अब तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल हुए कीर्ति आजाद और अशोक तंवर, JD(U) के पूर्व महासचिव ने भी थामा 'दीदी' का हाथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस छोड़ने वाले सभी विधायकों ने पहले ही इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख चुके थे. दरअसल विन्सेंट एच. पाला (Vincent H. Pala) को मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख बनाये जाने के बाद उनके और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकुल एम संगमा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. पिछले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुकुल संगमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विन्सेंट एच पाला से एक साथ मुलाकात भी की थी. जिसमें संगमा ने कहा था कि इस संबंध में पार्टी नेतृत्व ने उनके मशविरा नहीं किया.
इससे पहले मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर भी TMC में शामिल हो चुके हैं. गोवा के पूर्व CM और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लुईजिन्हो फलेरियो ने भी सितंबर महीने में ही TMC का दामन थाम लिया था.